
डोईवाला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका डोईवाला में एक ऋण मेले का आयोजन किया गया।
सबका सपना, घर हो अपना कार्यक्रम में तहत ऋण मेले में 22 बैंको ने प्रतिभाग किया। अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सामाजिक विकास विशेषज्ञ रमेश चौहान, प्रिया ठाकुर, एसएलटीसी के अधिकारियों ने कार्यक्रम में लोगों को जानकारी दी। कहा कि 2015 के बाद योजना लागू होने की तिथि से वर्तमान तक यदि किसी ने आवास ऋण लिया है तो वह योजना में भाग ले सकता है। वो सीएलएसएस स्कीम के तहत अपना ऋण कन्वर्ट करवाकर सब्सिडी ले सकता है।
कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, वन पंचायत परिषद उपाध्यक्ष करन बोरा, बलविंदर सिंह हिमांशु राणा, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, रेनू नेगी, गौरव मलहोत्रा, अब्दूल कादिर, सुनित सैनी आदि उपस्थित रहे।