उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
(Doon Bhavani students won gold in roller skating) दून भवानी इंटरनेशनल रानीपोखरी के होनहारों ने रोलर स्केटिंग में जीता गोल्ड


Dehradun. दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी के कक्षा आठ के छात्र पर्व प्रकाश धीमान और कक्षा का पूर्वा धीमान द्वारा उत्तराखंड में 20 नवंबर को आयोजित रोलर स्केटिंग में अलग-अलग स्पर्धाओं में दो गोल्ड और टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं।
पूर्वा धीमान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त इन होनहार छात्रों द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में 26 से 28 नवंबर को आयोजित इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में पूर्वा प्रकाश धीमान ने 300 मीटर और 500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
स्कूल प्रशासन एवं प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल और प्रबंधक बीपी उनियाल ने कहा कि विद्यार्थियों की इस कामयाबी से स्कूल में हर्ष का माहौल है।

