अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादून

एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले हिटलर गैंग के चार लोग पुलिस के हत्थे चढ़े

Listen to this article

देहरादून। दून पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैग के 04 शातिर आरोपियों को हिमाचल के बद्दी से किया गिरफ्तार किया है।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, ज्वैलरी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन  बरामद किये हैं।

धर्म सिंह नेगी पुत्र गमाल सिंह नेगी निवासी बूचड़ी, ढंडेरा, रुड़की, जिला -हरिद्वार हाल निवासी केसरबाग बाबूगढ़ वार्ड नंबर 5, विकासनगर देहरादून के द्वारा दिनांक 04.12.2021 को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि प्रेमनगर से सहसपुर के बीच एटीएम से पैसे निकालते समय एटीएम के पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से रु0 25000/- की निकासी, रु0 25000/- अन्य खाते में स्थानांतरण तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से ज्वैलरी शॉपिंग की गयी है।

सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 278/2021 धारा 420/ 406 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए । पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए ठोस पतारसी- सुरागरसी कर तथा मुखबिर की मदद से दिनांक 16/12/21 को हिमाचल के बद्दी स्थित अन्नपूर्णा होटल के पास से ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 कार में सवार चार अभियुक्त गण 1- सोनू 2- हिटलर सिंह 3- दीपक कुमार 4- जगमोहन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 28 डेबिट कार्ड, दो पीली धातु अंगूठी (लेडीस, जेंट्स) तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वो  वाहनो की खरीद फरोख्त का काम करते है तथा आपस में एक दूसरे के संबंधी (जीजा- साले) हैं। और अक्सर बैंक के एटीएम के बाहर खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधि देखते रहते हैं। किसी ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते हैं, जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ हो, उसी दौरान उस व्यक्ति का कार्ड बदलकर हम लोग किसी अन्य एटीएम में उस कार्ड का इस्तेमाल कर धनराशि निकालकर फरार हो जाते हैं। हमने दिनांक 30-11-2021 को सेलाकुई क्षेत्र में धोखाधडी से एक व्यक्ति का एटीएम बदल लिया था, जिससे हमने प्रेमनगर स्थित पीएनबी एटीएम से ₹ 25000/- निकासी की तथा ₹ 25000/- किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए तथा ₹ 58,500/- की देहरादून स्थित फ्रंटियर ज्वैलर्स से सोने की अंगूठी की खरीददारी की,

उसके बाद ठगी से मिले पैसो को आपस में बांट लिया। और सहारनपुर चले गए, जहां से वो किसी अन्य ठगी की फिराक में हिमाचल प्रदेश जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश के बद्दी से हमें गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपी

1- सोनू पुत्र रमेश चंद निवासी लक्ष्मीपुरम निकट लक्ष्मीपुरम निकट आइडिया टावर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर( उत्तर प्रदेश )उम्र 39 वर्ष।
2- हिटलर सिंह पुत्र स्व0 इलम सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 36 वर्ष।
3- दीपक कुमार पुत्र स्व0 देवीलाल शर्मा निवासी ग्राम मनोहरपुर आईटीआई दिल्ली रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 40 वर्ष।
4-जगमोहन पुत्र स्व0 अजमेर सिंह निवासी न्यू सरस्वती विहार गलीरा थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) उम्र 35 वर्ष।

#बरामदगी_माल :-

1- अंगूठी पीली धातु जेंट्स – 01
2 अंगूठी पीली धातु लेडीस – 01
3- कुल 28 डेबिट कार्ड
(डेबिट कार्ड एसबीआई 01, डेबिट कार्ड आईसीआईसी आई बैंक 03, डेबिट कार्ड पीएनबी 03, डेबिट कार्ड एचडीएफसी 05, एक्सिस बैंक 04, सिंडिकेट बैंक 02, बायोस्टार बैंक 02, हरियाणा ग्रामीण बैंक 01, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 02, बैंक ऑफ बड़ौदा 01, यूको बैंक 02, कारपोरेशन बैंक 01, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस 01)
4- एक मारुति ब्रेजा कार संख्या UK17H/ 3050 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

ये भी पढ़ें:  लम्बी अवधि से गायब शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्तिः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!