अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादून

सावधान: शादियों में चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चिड़िया गैंग के पांच लोग पकड़े गए, चोरी किए गए 1 लाख 5 हजार भी बरामद

Listen to this article

देहरादून। दून पुलिस ने शादियों में चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चिड़िया गैंग के पांच लोगो को पकड़ने में सफलता पाई है।

दिनांक 10/12/2021 को सन्दीप शर्मा पुत्र स्व0 श्री एस0 सी0 शर्मा निवासी 57/2 राजपुर रोड थाना राजपुर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-09-12-2021 को होटल सनपार्क इन जीएमएस रोड मे उनके पुत्र संचित शर्मा का विवाह समारोह था । विवाह समारोह के दौरान रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा उनकी पत्नी का पर्स चुरा लिया गया।

पर्स मे कुछ नगदी, घर की चाबियाँ एव उनकी पत्नी मधु शर्मा का वोटर मतदाता कार्ड चोरी होने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । जिस पर पटेलनगर मे मु0अ0सं0-654/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल होटल सनपार्क इन के अन्दर लगे CCTV कैमरे तथा होटल को आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 58 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।

पुलिस टीम को दिनांक 11-12-2021 की रात्रि मे सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध स्विफ्ट कार देहरादून के विभिन्न स्थानो पर घूमती हुई दिखाई दे रही है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत कमला पैलेस, मण्डी, कारगी चौक मे पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । पुलिस टीम द्वारा कमला पैलेस पर फर्जी नं0- UK07DS-3691 लगी एक स्विफ्ट कार को पकड़ने मे सफलता हासिल की ।

कार मे चार महिलाएँ एवं एक पुरुष चालक बैठे पाये गये । जनमे से चालक ने अपना नाम सोनू ,व अन्य महिलाओ ने अपना नाम कामिनी , पिराना, पुष्पा व आरती होना बताया ।

आरोपियों द्वारा बताया गया कि दिनांक 09-12-2021 को भी उन सभी ने भगवान सिह से उसकी कार स्विफ्ट को किराये पर लेकर हरिद्वार देहरादून मे शादी मे चोरी करने की योजना बनाकर घर से आये थे जिसके लिये  आगरा, सहारनपुर,हरिद्वार होते हुए समय सांय 06.00 बजे देहरादून पहुँचे थे । जहाँ  देहरादून कचहरी के पास होटल कम्फर्ट मे एक कमरा किराये पर लिया था ।

पुलिस से बचने के लिये उन्होंने स्विफ्ट कार की आगे की नं0 प्लेट को उतारकर डिक्की मे रख दिया और गाड़ी की नं0 प्लेट को बदलकर उसके स्थान पर फर्जी देहरादून नं0 की नम्बर प्लेट UK07DS-3691 को गाड़ी के पीछे लगा दिया था । जिसके बाद रात्रि मे सभी कार स्विफ्ट मे बैठकर देहरादून मे घूमने लगे तो हमे होटल सनपार्क इन मे एक अच्छी शादी होती दिखायी दी । जिस पर सभी ने उक्त शादी मे चोरी करने की योजना बनाई।

और योजना के तहत कामिनी व पिराना को होटल के अन्दर भेजा व गेट के पास पुष्पा देवी व आरती देवी सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस को देखने के लिये खड़ी कर दी तथा होटल से कुछ दूरी पर चालक सोनू ने कार खड़ी कर दी थी । होटल के अन्दर मौका देखकर पिराना ने एक लेदर का बैग चोरी किया।

और पिरान और कामिनी चोरी के पर्स के साथ गेट पर आये जहाँ सोनू को इशारा कर गाड़ी लाने को कहा और पांचो गाडी मे बैठकर बुक किये गये होटल मे आ गये। होटल मे आकर मैनेजर को बताया कि उनका कोई मरीज हास्पिटल मे भर्ती है जिसे अन्य हास्पिटल मे शिफ्ट किया जाना है जिसे खाली किया जाना है और होटल से समय लगभग 11.30 रात्री होटल खाली कर हरिद्वार आ गये।

सनपार्क इन होटल से चोरी किये गये बैग के अन्दर एक लाख 15 हजार रुपये , एक वोटर आईडी व छोटा पर्स मिला था। पांचो ने चोरी के रुपयो को आपस मे बांट लिया था तथा दिनांक 10-12-2021 की रात्री मे हरिद्वार मे कई बारात घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घूमे। लेकिन चोरी करने का मौका नही मिल पाया , जिस कारण दोबारा वो सभी देहरादून चोरी की घटना को अंजाम देने आये थे और देहरादून मे बारात घरो , होटलो मे हो रही शादियो मे चोरी करने के लिये घूम रहे थे।

इन्होंने इसके पहले आगरा ,सहारनपुर , हल्द्विनी, रुद्रपुर , दिल्ली , मेरठ के कई स्थानो मे शादियों, मेलो व भीड़भाड़ स्थानो पर इसी प्रकार चोरी कर रखी है । हमारी स्विफ्ट कार के पीछे जो नम्बर प्लेट UK07DS-3691 लगी है वह फर्जी है ।

नाम / पता गिरफ्तार आरोपी
1-सोनू पुत्र नाजम सिंह निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -24 वर्ष ।
2-कामिनी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -22 वर्ष ।
3-पुष्पा देवी पत्नी राजपाल निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -55 वर्ष ।
4-आरती पत्नी शोभा राम निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -40 वर्ष ।
5-पिराना पुत्री भारत सिसौदिया निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा तहसील पचौर जिला राजगढ मध्यप्रदेश उम्र -19 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-
1-नगदी-एक लाख पाँच हजार एक सौ पच्चीस रुपये (105125/-रु0)
2-मोबाइल फोन- Redme -01
3-मोबाइल फोन Honour – 01
4- वोटर आईडी-01
5-एक छोटा पर्स – 01
6-फर्जी नम्बर प्लेट नं0-UK07DS-3691
7-घटना मे प्रयुक्त वाहन कार स्वीफ्ट नं0-MP04CS-3691

ये भी पढ़ें:  1425 अभ्यर्थियों को आज उत्तराखण्ड पुलिस में मिली नियुक्ति, सीएम धामी ने 1550 शेष पदों पर जल्द भर्ती की घोषणा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!