
डोईवाला। दून पब्लिक स्कूल भानियावाला का सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाया गया।
सिल्वर जुबली कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय धस्माना के दीप प्रज्वलित कर किया। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय ने बेहतर कार्य किए हैं। जिस कारण स्कूल ने अलग पहचान बनाई है। वो दून पब्लिक से पिछले 32 वर्षो से जुड़े हुए हैं। धस्माना ने अभिभावकों से कहा कि हर चीज विद्यालय के भरोसे न छोड़ें। वर्तमान में गांवों, कस्बों के बच्चे भी शहरों के बच्चों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि ईश्वर से सिर्फ सद्बुद्धि ही मांगनी चाहिए। सद्बुद्धि होगी तो हर चीज अपने आप आ जाएगी। उन्होंने विद्यालय के होनहारों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद प्रधानाचार्य शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि दून पब्लिक स्कूल 25 साल पूरे कर चुका है। शिक्षा के छेत्र में दून पब्लिक ने पूरे राज्य में एक अलग पहचान कायम की है। 150 विद्याधियो से स्कूल की शुरुआत की गई। विद्याधियो ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सरोजनी रतूड़ी, एस एल रतूड़ी, जेपी गैरोला, कृष्ण चंद भट्ट, कैप्टन बंदुनी, आनंद रौथाण, अजय प्रकाश भट्ट, आदि मौजूद रहे।