

डोईवाला। बुल्लावाला के ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।

पेयजल को ग्रामीणों को दूर-दराज के हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संबधित विभाग को कई बार समस्या बताई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण व जनप्रतिनिधि जल संस्थान के चक्कर भी काट चुके हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। जिसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में एकत्रित होकर जलसंस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य विष्णु रौथाण, ग्राम पंचायत सदस्या आशिया परवीन, मंजू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह, महफूज अली, मंगल रौथाण, विजय काम्बोज, खंडूरी, शाहरुख अली आदि ने पेयजल के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।

