घने कोहरे से विजुअलिटी गिरी, एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई कोई भी फ्लाइट

देहरादून। एयरपोर्ट के आसमान में छाए घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार की सुबह विभिन्न शहरों से आने वाली कोई भी फ्लाइट जौली ग्रांट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने वाले हवाई यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने का इंतजार करते रहे। विमानन कंपनी इंडिगो का विमान दिल्ली से हवाई यात्रियों को लेकर सुबह 8:55 पर एयरपोर्ट पहुंचता था। लेकिन घने कोहरे के कारण यह फ्लाइट दिल्ली से एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
एयर इंडिया का विमान मुंबई से सुबह 9:15 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड होता है। लेकिन घने कोहरे के कारण यह विमान भी जौलीग्रांट नहीं पहुंच सका। इंडिगो की मुंबई से आने वाली फ्लाइट सुबह 10:05 पर जौलीग्रांट पहुंचती है। यह फ्लाइट भी घने कोहरे के कारण नहीं आई।
मौसम साफ होने के बाद सुबह साढ़े दस के बाद ही हवाई यातायात समान्य हो पाया। घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर विजुअलिटी गिरकर मात्र 100 मीटर तक रह गई थी।