उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटन

एसडीआरएफ स्थापना दिवस पर जौलीग्रांट में खुली सेंट्रल पुलिस कैंटीन, नज़दीकी थाना चौकियों और पैरामिलिट्री जवानों को भी मिलेगा लाभ

एसडीआरएफ ने हर्षोल्लास से मनाया अपना 9वां स्थापना दिवस
जौलीग्रांट। एसडीआरएफ वाहिनी, जॉलीग्रांट में वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया।
वर्ष 2013 की भीषण केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखण्ड राज्य में राज्य आपदा प्रतिवादन बल(एस.डी. आर. एफ) की स्थापना हुई थी। स्थापना के वर्ष से ही अपने कार्य की मूल भवना के अनुरूप एस. डी. आर. एफ द्वारा पर्वतीय प्रदेश की जीवनशैली को अस्त व्यस्त कर देने वाली प्रत्येक छोटी बड़ी आपदा, भूस्खलन, सड़क दुर्घटना, जल रेस्क्यू, चारधाम यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा, कांवड़, महाकुम्भ इत्यादि में अपना विशिष्ट योगदान दिया है। अल्प अवधि में ही इस बल ने जनता,प्रशासन एवं पुलिस विभाग में अपने समर्पण, अनुशासन व उच्चकोटि की कार्यदक्षता से अमिट छाप छोड़ी है।
सेनानायक नवनीत सिंह ने वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारियों एव उनके परिजनों के कल्याणार्थ, एसडीआरएफ वाहिनी जॉलीग्रांट में सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्धघाटन रिबन काटकर किया। सेंट्रल पुलिस कैंटीन का शुभारंभ करते हुए सेनानायक नवनीत सिंह ने कहा कि परिसर में बढ़ती जवानों और अधिकारियों की संख्या को देखते हुए कैंटीन की ज़रूरत महसूस की जा रही थी। लंबे समय से जवान एवम उनके परिजन कैंटीन सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे। सेंट्रल पुलिस कैन्टीन, पुलिस लाइन देहरादून में है। इसलिए  जॉलीग्रांट और नज़दीकी थाना/ चौकियों के कर्मियों के लिए पुलिस लाइन की कैंटीन तक का सफर ज़्यादा था। अब वाहिनी की अधिकारी/ कर्मचारियों को ही नहीं बल्कि नज़दीकी थाना/ चौकियों को व अन्य पैरामिलिट्री जवानों को भी न्यूनतम दरों में दैनिक उपयोग का सामान उपलब्ध हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त इस शुभ अवसर पर वाहिनी में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वॉलीबाल मैच खेला गया , जिसमे वाहिनी की समस्त कंपनियों के कुशल खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। फाइनल मैच मुख्यालय व डी कंपनी के बीच खेला गया ,जिसमे डी कम्पनी की टीम विजेता रही। इसके पश्चात रस्सा कस्सी प्रतियोगिता(महिला व पुरुष ) भी आयोजित की गई।जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। एवं विजेता टीम व खिलाड़ियों को सेनानायक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर  सहायक सेनानायक प्रकाश देवली, अनिल शर्मा, शिविरपाल राजीव रावत, निरीक्षक प्रशिक्षण प्रमोद रावत, निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी,  जगदम्बा बिजल्वाण,  अनिरुद्ध भंडारी, सुश्री अनिता गैरोला, ललिता नेगी,  विनोद गौड़,  गजेंद्र परवाल, सूबेदार मेजर जयपाल राणा, आशुलिपिक पूनम शाह, उप- निरीक्षक विजय रयाल, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन रैली से दिखाई ताकत, कही ये बड़ी बात..

Related Articles

Back to top button