
यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर विमानन कंपनियों ने दिखाया उत्साह
डोईवाला। समर और यात्रा सीजन को लेकर विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों की संख्या में बढोत्तरी करते हुए देश के विभिन्न शहरों को सात अतिरिक्त और नई फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है।
इन नई फ्लाइटों का टाइम शेड्यूल भी एयरपोर्ट प्रशासन को मिल चुका है। ये सभी फ्लाइट 10 अप्रैल से लेकर 2 मई तक के बीच में देहरादून एयरपोर्ट पर शुरू की जाएंगी। आगामी दस अप्रैल से स्पाइसजेट मंगल छोड़ सप्ताह के सभी दिन बंगलुरू से अपनी फ्लाइट शुरू करेगा। जो सुबह 11:10 देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड होगी। और हवाई यात्रियों को 11:40 बजे लेकर वापस बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी। 18 अप्रैल से इंडिगो कंपनी का विमान प्रयागराज से उड़ान भरकर दोपहर 1:05 देहरादून और 1:30 बजे वापस प्रयागराज के लिए पैसेंजरों को लेकर उड़ान भरेगा।
इन दोनों फ्लाइटों का समय आगामी 30 अक्टूबर तक यही रहेगा। 20 अप्रैल से इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबार से सुबह साढे आठ बजे देहरादून और वापस अहमदाबाद को नौ बजे उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट का समय 30 अप्रैल तक के लिए यही रहेगा। एक मई से सिर्फ नौ मई तक के लिए इंडिगो का विमान बंगलुरू से सुबह 9:20 पर देहरादून और हवाई यात्रियों को लेकर 9:50 पर वापस बंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। वहीं एक मई से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से साढे दस बजे देहरादून और वापस हवाई पैसेंजरों को लेकर ग्याराह बजे दिल्ली को जाएगी। एक मई से इंडिगो की तीसरी उड़ान दोपहर तीन बजे लखनऊ से हवाई पैसेंजरों को लेकर देहरादून आएगी।
और वापस लखनऊ के लिए साढे तीन बजे उड़ान भरेगी। वहीं दो मई से इंडिगो की एक नई फ्लाइट जयपुर से देहरादून को शुरू होगी। जो सुबह 10:45 देहरादून एयरपोर्ट पहुचेगी। और हवाई यात्रियों को लेकर वापस जयपुर के लिए 11:45 पर उड़ान भरेगी। इन फ्लाइटों का यह समय आगामी 30 अक्टूबर समर सीजन खत्म होने तक यही रहेगा।
इंडिगो की दनादन 15 फ्लाइटें
डोईवाला। विमानन कंपनी इंडिगो ने देहरादून एयरपोर्ट पर देश के विभिन्न शहरों के लिए अपनी दनादन फ्लाइटें शुरू कर बाकि सभी विमानन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। किंगफिशर और जेट एयरवेज के बंद होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो ने सबसे ज्यादा अपनी उड़ानें की संख्या में इजाफा किया है।
दो मई के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर कुल 25 फ्लाइटें उतरेंगी। जो एक रिकार्ड होगा। इनमें 15 फ्लाइटें इंडिगो, 5 स्पाइसजेट और 5 एयरइंडिया/एलाइंस एअर की होंगी।
कोरोनाकाल के बाद हवाई पैसेंजरों की संख्या में बंपर बढोत्तरी
डोईवाला। पिछले वर्ष देश में लगे लॉकडाउन के कारण मार्च आखिर में एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन उससे बाद धीरे-धीरे लॉकडाउन खुलने के साथ ही एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों को शुरू किया गया। और अब ठीक एक साल बाद एयरपोर्ट अपनी पुरानी जैसी स्थिति में आता दिख रहा है। यदि फ्लाइटों की संख्या के साथ हवाई पैसेंजरों की संख्या में भी पहले जैसा इजाफा होता है। तो इससे प्रदेश के पर्यटन और तीर्थाटन को विशेष लाभ मिल सकता है।