खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई सुबह की चार फ्लाइट

Dehradun. खराब मौसम और कम विजुअलिटी के चलते एयरपोर्ट पर सुबह आने वाली कोई भी फ्लाइट नहीं पहुंच पाई। जिससे हवाई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट पर सुबह 7:30 बजे सबसे पहले दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड होती है। उसके बाद सुबह 8:00 बजे के लगभग एयर इंडिया की दिल्ली वाली फ्लाइट लैंड होती है। इसके बाद स्पाइसजेट की जयपुर और दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइट भी एयरपोर्ट पहुंचती हैं। लेकिन सुबह 9:15 बजे तक इन 4 फ्लाइटों में से कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
दिल्ली से आए इंडिगो की फ्लाइट दूसरे प्रयास में सुबह 9:15 बजे के लगभग एयरपोर्ट पर लैंड हुई। बाकी फ्लाइट सुबह 9:15 बजे तक एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई। बताया जा रहा है कि कम विजुअलिटी के कारण एयरपोर्ट पर विमानों को लैंडिंग में परेशानी हो रही है। जिस कारण सभी फ्लाइट आया तो विलम से एयरपोर्ट पहुंच रही हैं या उन्हें कैंसिल कर दिया जा रहा है। कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है