डोईवाला। अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा आमजन के लिए मिस्सरवाला में इ श्रमिक कार्ड का कैंप लगाया गया।
कैंप के संयोजक पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य गरीब मजदूर जनता की सेवा करना है। और उनको सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सके इसके लिए वो प्रयासरत हैं। कैंप में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपना ही श्रमिक कार्ड बनवा कर इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत किया। परिषद संयोजक ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर का कैंप लगवा चुके हैं और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय जनता इससे लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली जनकल्याण एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्षा अंजू कुमार भंडारी, अखिल भारतीय पंचायत प्रकोष्ठ की महिला शाखा की रेखा चौहान, सारिका तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरेंद्र चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मधु थापा, पूर्व सभासद विजय सिंह, पार्वती कश्यप, जिला उपाध्यक्ष पंकज नेगी, मोहन कोठियाल, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सैनी, शंकर सिंह मेहरारू, जिला महामंत्री गौतम कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।