
वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री करन बोरा
डोईवाला। डोईवाला निवासी और दर्जाधारी राज्यमंत्री करन बोरा वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने कुंमाऊ क्षेत्र पहुंचे।
राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढाने को वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने को वो कुंमाऊ क्षेत्र के किसानों से मिले हैं। इस कार्यक्रम को प्रदेश के 95 ब्लॉकों और पांच अन्य स्थानों पर शुरू किया गया है। पूरे प्रदेश में 25 हजार किसानों को ऋण के चेक दिए गए हैं। उन्होंने रामनगर, अल्मोडा और भिकासैण में कार्यक्रम में भाग लेते हुए 25 किसानों को चेक दिए हैं।
कहा कि सरकार किसनों की आय बढाने को हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को तीन लाख तक का कृषि ऋण बिना ब्याज के दिया जा रहा है। जिसका सभी किसानों को लाभ लेना चाहिए।