उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

एमएसपी को लेकर डोईवाला में किसान संगठनों ने की बैठक

जौलीग्रांट। आगामी 05 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली रैली व सदस्यता अभियान की

तैयारियों को लेकर डोईवाला गन्ना सोसायटी सभागार में अखिल भारतीय किसान सभा की

वैठक हुई सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून तो वापस लिए

परन्तु एमएसपी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार कोई ठोस फैसला नही कर सकी है।

जबकि आंदोलन समाप्ति के समय सरकार ने एमएसपी पर कमेटी गठित कर ठोस निर्णय लेने

का आश्वासन दिया था जिस पर सरकार खरी नहीं उतरी । इन तमाम समस्याओं पर किसान

और मजदूर को जागृत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा देश भर में

जत्थे निकाल कर लोगो को जागृत करते हुए 05 अप्रैल को दिल्ली में एक महारैली करने का

फैसला लिया। जिसकी तैयारी के लिये उत्तराखंड में भी जगह जगह जत्थे निकाले जा

रहे हैं डोईवाला में भ सुबह 11 बजे किसान सभा का एक जत्था डोईवाला गन्ना सोसायटी

किसान सभागार में पहुंचा जहां संगठन के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में एक

बैठक का आयोजन किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जत्थे में शामिल किसान

सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर

कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र की वर्तमान सरकार किसान और मजदूरों की बात न करके

कारपोरेट घरानों को खुश करने पर लगी है जबकि देश में खाद,बीज और कीटनाशक

दवाओं व डीजल के बेहताशा बढ़ते दामों से किसान कर्रा रहा है और उसे उसकी फसल का

कोई वाजिब दाम नहीं मिल रहा जबकि सरकार ने 2022 में किसानों की आय दोगुना करने का

झूठा वायदा किया था । प्रदेश महामंत्री गंगाधर नोटियाल ने कहा कि उनका लक्ष्य 31मार्च

2023 तक सदस्यता अभियान पूरा करने का है जिसमे किसान सभा के लोग ‘ हर गांव में

किसान सभा, हर किसान – किसान सभा ” के नारे के साथ प्रत्येक किसान को किसान सभा

से जोड़ने का काम करेंगे। कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ने संबोधित करते हुए कहा

कि आज देश मे मजदूर, किसान और छोटा व्यापारी बहुत दुखी है।

बैठक का संचालन संगठन में मण्डल सचिव याक़ूब अली ने किया तथा किसान सभा राज्य

कमेटी सदस्य राजेन्द्र सिंह पुरोहित, ज़ाहिद अंजुम, अनूप पाल, सरजीत सिंह, हरबंश सिंह

आदि ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।
बैठक में पूरण सिंह, किशन सिंह, इलियास

अली, जगजीत सिंह ,सत्यपाल सिंह, बलवंत सिंह, भगवान सिंह लोधी,अर्जुन सिंह, मुहम्मद

अकरम, थॉमस मैसी, मुहम्मद इकराम, जरनैल सिंह, आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें:  चुनावों को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी, DGP ने दिए ये निर्देश..

Related Articles

Back to top button