
7 निर्वाचन क्षेत्र के 15 डेलीगेट्स पदों पर चुनाव के बाद नतीजे घोषित
देहरादून। गन्ना समिति डोईवाला के कुल सात निर्वाचन क्षेत्रों के 15 पदों पर सोमवार को गन्ना प्रतिनिधियों ने वोट ड़ाले।
शाम चार बजे वोटिंग और उसके बाद नतीजे घोषित कर दिए गए। कुडकावाला प्रथम से कमल कुमार को 38 और महेश कुमार को 40 वोट मिले। कुडकावाला द्वितीय से नागेंद्र को 87, रूपचंद को 73, वेदप्रकाश को 77 और प्रताप को 54 वोट मिले। कुडकावाला तृतीय से अब्दूल वहीद को 68, महमूद हसन को 68 मत मिले। बडकोट से राममोहन को 23, देवेंद्र गैरोला को 19 मत प्राप्त हुए। लिष्ट्राबाद से सत्यपाल को 45, शमीम को 37 और मदन को कुल 51 वोट मिले। भोगपुर से नितेश रावत को 12 और श्यामचंद को 8 वोट प्राप्त हुए। नागल ज्वालापुर से उमेद बोरा को 48, सुरेंद्र वोरा को 43 और नरेंद्र कुमार को 30 मत मिले।
mer
डेलीगेट के 15 पदों के विजयी उम्मीदवार
कुडकावाला प्रथम निर्वाचन क्षेत्र: कमल कुमार, महेश कुमार, कुडकावाला द्वितीय: नागेंद्र, रूपचंद और वेदप्रकाश, कुडकावाला तृतीय: अब्दूल वहीद, महमूद हसन, बडकोट: राममोहन, लिष्ट्राबाद: सत्यपाल, शमीम, मदन, भोगपुर: नितेश, नागल ज्वालापुर उमेद बोरा, सुरेंद्र बोरा, नरेंद्र कुमार विजयी हुए हैं।
अधिकांश डेलीगेट्स जीते निर्विरोध
डोईवाला। डोईवाला में डेलीगेट्स के कुल 189 के पदों में से अधिकांश निर्विरोध जीते हैं। सात निर्वाचन क्षेत्र के कुल 15 पदों पर ही चुनाव करवाए गए। कुल 27 उम्मीदवार मैदान में थे। सभी 189 डेलीगेट्स 11 डायरेक्टरों का आगामी 20 नवंबर को चुनाव करेंगे। और 11 डायरेक्टर एक चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव करेंगे।