
डोईवाला। तापमान बढने के साथ ही क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं में इजाफा होने लगा है।
रविवार के दिन रानीपोखरी के भोगपुर में एक गेहूं के खेत में आग लग गई। जिससे काफी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन रास्ता संकरा होने के फायर वाहन खेत तक नहीं पहुंच सका।
जिसके बाद आग बुझाने को छोटा प्रेशर वाहन मंगवाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से पानी का टेंकर भी मंगवाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। रानीपोखरी फायर इंचार्ज डीपी डंगवाल ने कहा कि भोगपुर में सिद्धेश्वर मंदिर के बाई ओर गेहूं के एक खेत में आग लग गई थी।
जिसे ग्रामीणों से सहयोग से बुझा लिया गया। कहा कि भोगपुर में कुंदर सिंह रावत की दस बिघा गेहूं की फसल और केशर सिंह पुण्डीर की करीब तीन बिघा फसल जलकर राख हो गई। जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया है। उधर प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एयरपोर्ट के दाहिनी तरफ बडकोट वाले जंगल में भी आग लगने की सूचना है। हांलाकि बडकोट रेंजर या किसी भी रेंज अधिकारी से इस मामले में फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। वहीं जौलीग्रांट पुरानी चोरपुलिया के पास भी एक बंजर खेत में आग लग गई। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बुझा दिया गया।