
डोईवाला। जोलीग्रांट स्थित एक मेडिकल स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है।
पुलिस को सूचना मिली कि हिमालयन चौक स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर पर आग लग गई है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी जौलीग्रांट उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल हिमालयन चौक पर पहुंचे। जहां से कंट्रोल रूम ऋषिकेश फायर सर्विस को सूचना दी गई। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली कट करने को कहा गया।
हिमालयन अस्पताल चौक के निकट सद्गुरु भोजनालय में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई थी, जो कि बाद में निकट कृष्णा मेडिकल स्टोर तक भी पहुंच गई। मौके पर फायर सर्विस ऋषिकेश एवं फायर सर्विस हिमालयन अस्पताल भी पहुंची। जिनकी मदद से सद्गुरु भोजनालय और कृष्णा मेडिकल स्टोर पर लगी आग को बमुश्किल नियंत्रण में किया गया। आग से सद्गुरु भोजनालय में रखा फर्नीचर आदि का सामान काफी हद तक जल गया।
और कृष्णा मेडिकल पर आग को समय से बुझा दिया गया। दुकानों में आग से काफी नुकसान हुआ है।