उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

वैद्य निर्माण को अवैध बताकर लोगों को परेशान कर रहा एमडीडीए: कांग्रेस

एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न करने को लेकर कांग्रेस ने पुतला फूंका

डोईवाला। कांग्रेस पंचायत संगठन द्वारा नथुवावाला में बैठक कर खस्ताहाल मार्ग व एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न किये जाने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन उनियाल व जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल के नेतृत्व में डोईवाला के नथुवावाला में ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई व खस्ताहाल मार्ग व एमडीडीए द्वारा नक्शा पास न किये जाने के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। मोहित उनियाल ने कहा कि टीकाकरण की रफ्तार सुस्त है। कोरोना से बचाव के लिए आमजन को लाइनों में धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

विशिष्ट अतिथि पंचायत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि नथूवावाला में सड़क निर्माण ना हो पाना, बिजली की समस्या, क्षेत्र में एमडीडीए के आतंक से स्थानीय जनता परेशान है। लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लोगों के निर्माण का चालान कर रहा है। और जब क्षेत्र के लोग नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करते हैं तो कृषि भूमि बोलकर नक्शा पास नहीं किया जा रहा है।

जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं। दोनाली से गुलरघाटी तक सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र जिलाधिकारी कार्यालय में इन मुद्दों के संबंध में प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, पंचायत संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल, पंचायत संगठन नत्थनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन उनियाल,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी,

युवा कांग्रेस डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आरिफ, नत्थनपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरव सेमवाल,रवि डबराल,गोविंद सिंह अधिकारी,जीत राम जोशी,सुखदेव उनियाल,सूंदर लाल डबराल,मोनिका उनियाल,मीना डोभाल, मालती मलियाल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें:  इंस्टाग्राम पर चुनाव जागरूकता रील बनाओ, यहां टैग कर पाओ इनाम..

Related Articles

Back to top button