एयरपोर्ट: घने कोहरे के कारण आसमान से “बैरंग लौटी फ्लाइट”, सुबह की तीन फ्लाइट नही पहुंची एयरपोर्ट

देहरादून। देहरादून में छाए घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट पहुंचने वाली तीन फ्लाइट एयरपोर्ट नही पहुंच पाई।
मुंबई और दिल्ली से सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग एयरपोर्ट पहुँचने वाली स्पाइस जेट की उड़ान आसमान में चक्कर लगाने के बाद वापस दिल्ली लौट गई।
बंगलूरू से एयरपोर्ट पहुँचने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट नही पहुँच पाई। और एयरपोर्ट के आसमान से वापस लौट गई।
जिस कारण देहरादून आने वाले हवाई यात्रियों और देहरादून से विभिन्न शहरों को जाने वाले हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह जो फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हो गई थी। वो कोहरे के कारण देर से वापस लोटी। सुबह सवा सात बजे के लगभग एयरपोर्ट पहुंची इंडिगो की फ्लाइट और जयपुर से एयरपोर्ट पहुंची स्पाइस जेट की उड़ान करीब 3 घंटे के विलंब से एयरपोर्ट से वापस रवाना हुई। एयरपोर्ट न्यूनतम विजुअलिटी 100 मीटर रही।