
देहरादून। घने कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिस कारण सुबह 9:30 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। इससे हवाई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 7:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से पहुंचती है। जो खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाई। सुबह दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट भी कोहरे के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंची।
जयपुर से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट भी घने कोहरे के कारण जौलीग्रांट नहीं आई। कुल मिलाकर खराब मौसम के कारण सुबह की 3:00 उड़ाने एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी। पिछले कई दिनों से खराब मौसम और घने कोहरे के कारण फ्लाइट कैंसिल हो रही है या विल्यम्स एयरपोर्ट पहुंच रही है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार सुबह के वक्त एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 200 मीटर रह गई थी।