आग से वनों को बड़ा खतरा, गोष्ठी का आयोजन


वनों को अग्नि से बचाने को गोष्ठी का आयोजन

डोईवाला। राजाजी पार्क से सटे हुए बुल्लावाला और बड़कोट वन रेंज के अंतर्गत वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बुल्लावाला में आयोजित गोष्ठी में ईको विकास समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह राठौड़ ने कहा कि अग्नि से जंगलों और जंगलों में वास कर रहे वन्यजीवों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसलिए जंगलों की रक्षा की जानी चाहिए। गोष्ठी में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने भी विचार रखे। मौके पर विनोद रौथान, मंजू नेगी, उत्तम रौथान, वीरेंद्र महिपाल, अमर सिंह आदि मौजूद रहे।

वहीं बड़कोट वन रेंज में के अंतर्गत चांडी वन चौकी, छिद्दरवाला, जाखन अनुभाग और चांडी अनुभाग में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जंगलों को अग्नि से बचाने पर चर्चा की गई।
रेंजर केशर सिंह नेगी ने कहा कि जंगलों को बचाने में सभी को सहयोग देना चाहिए। और अनावश्यक रूप से जंगलों में नहीं घुसना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, कमलजीत कौर, सावन कैंतूरा, भगत सिंह, दिनेश, महेंद्र चौहान, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

