
डोईवाला। अपर जौलीग्रांट में बीती रात एक हाथी ने घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक को तोड़ दिया।
जिस कारण घर में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई बड़ी मुश्किल से घर के लोगों ने शोरगुल करके बम पटाखे आदि जलाकर हाथी को भगाया।
अपर जौलीग्रांट में विपिन राठौर पुत्र तेजिंदर सिंह राठौर की अपाचे बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी। बीती रात करीब 7:15 बजे जंगल से आए हाथी ने उनकी बाइक को तोड़ दिया। शोरगुल मचाने के बाद हाथी वहां से जंगल की तरफ चला गया। उनकी मांग है कि हाथी को जंगल में रोकने की ही प्रयास किए जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि इन दिनों एयरपोर्ट और अपर जौलीग्रांट के आसपास जंगली जानवरों की आमद काफी बढ़ गई है।