उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

भानियावाला में गढवाली फिल्म ‘खैरी का दिन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Listen to this article

Dehradun. माहेश्वरी फिल्मस दृारा निर्मित व डीएस पवांर कृत गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन का भानियावाला में ट्रेलर रिलीज किया गया।

इस दौरान र्निमाता-र्निदेशक अशोक चौहान ने कहा कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया। इसी कारण किसी भी व्यक्ति व फिल्म से जुड़े हुए कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया गया। करोना काल को ध्यान में रखते हुए गढ़वाली फीचर फिल्म खैरी का दिन को प्रदर्शित किया जाएगा।

फिल्म की शूटिंग गढ़वाल के भिन्न-भिन्न स्थानों व सुन्दर वादियों गांव ढनकुर, पटटी सितोंस्यों, कोट ब्लॉक, पौडी गढ़वाल, टिहरी झील, मंसुरी, देहरादुन, ऋषिकेश आदि स्थानों में की गई है।

इसमें अभिनेता-राजेश मालगुडी, अभिनेत्री -गीता उनियाल, अभिनेता-पुरुषोत्तम जेठुडी, पूजा काला, रणवीर चौहान, शिवांगी देवली, रमेश रावत, लाईन प्राडुसर-पुरुषोत्तम जेठुडी, नृत्य निर्देशक -अरविंद नेगी, फाईट मास्टर-प्रदीप नेगी,संगीतकार-अमित वी० कपूर, सहनिर्माता रोशन उपाध्याय,

गीतकार शैलेंद्र पटवाल, सूर्यापाल श्रीवाण, राकेश राज, जितेंद्र पंवार, वीरेंद्र राजपूत, डीएस भंडारी, गायक मीना राणा, गजेन्द्र राणा, धूमसिह सिह रावत, वीरेंद्र सिंह राजपूत आदि शामिल हैं। इस दौरान अभिनेता पुरुषोत्तम जेठुडी, गुंजन तिवारी, ईशान चौहान, शांतनु चौहान, हंस राज बडोनी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!