उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
(डोईवाला) गन्ने में लगे रोग की नहीं हो सकी पहचान, अब ढकरानी से बुलाई गई वैज्ञानिकों की टीम

गन्ने में लगे रोग की पहचान को ढकरानी से आएगी वैज्ञानिकों की टीम
डोईवाला। चीनी मिल चलने से पहले किसानों को गन्ने में लगे रोग ने परेशान कर दिया है।
डोईवाला क्षेत्र में काफी किसानों के खेतों में गन्ने की अगेती प्रजाति में रोग लग गया है। जिससे गन्ने की पत्तियां झुलस गई हैं। ऐसे में गन्ने के रोग के कारण पेराई सत्र से ठीक पहले किसान परेशान हो गए हैं।
जिस कारण गन्ना अधिकारियों की एक टीम ने डोईवाला के दूधली, सिमलासग्रांट आदि क्षेत्रों में जाकर किसानों के खेतों में गन्ने का निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने पाया कि गन्ने की पत्तियां झुलस रही हैं।
लेकिन अधिकारियों की टीम गन्ने में लगी बीमारी का पता नहीं लगा पाई। जिस कारण अब ढकरानी से वैज्ञानिकों की टीम आकर गन्ने का निरीक्षण कर गन्ने में लगे रोग का पता लगाएगी। गन्ना अधिकारियों को आशंका थी कि कहीं गन्ने में रेड रॉट (लाल सडन) रोग न लगा हो। इस रोग को गन्ने का कैंसर भी कहा जाता है।
लेकिन अधिकारियों की टीम को मौके पर जाकर ऐसा कुछ नहीं लगा। क्योंकि गन्ने की सिर्फ पत्तियां झुलसी हुई पाई गई हैं। गन्ने का तना बिलकुल ठीक पाया गया। जिस कारण अब ढकरानी से वैज्ञानिकों की टीम को बुलाया गया है। जो डोईवाला आकर गन्ने में लगी बीमारी का पता लगाएगी।