
गन्ने का सर्मथन मूल्य तय किए बिना ही चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
डोईवाला में 28 नवंबर को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य चीनी मिल का शुभारंभ करेंगे। लेकिन किसानों की मांग है कि पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ने का सर्मथन मूल्य तय किया जाना चाहिए। डोईवाला कृषक विकास समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अधिशासी निदेशक को दिए ज्ञापन में कहा है कि शासनादेश के अनुसार 15 दिनों के भीतर किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किए जाने पर 7.5 प्रतिशत ब्याज दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
लेकिन गन्ना किसानों का आज तक पेमेंट के विलंब पर कभी कोई ब्याज नहीं दिया गया है। डोईवाला चीनी मिल ने पिछले पेराई सत्र का दस करोड़ बहत्तर लाख रूपया किसानों का बकाया देना है। जिस पर किसान ब्याज सहित शीघ्र भुगतान की मांग कर रहे हैं। कहा कि पेराई सत्र के दिन किसान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन में पवन लोधी, संजय शर्मा, उमेद बोरा, विपिन आदि के हस्ताक्षर हैं।
Very interesting topic, thanks for putting up. “We need not think alike to love alike.” by Francis David.
This is the precise weblog for anybody who needs to find out about this topic. You understand a lot its virtually arduous to argue with you (not that I truly would need…HaHa). You definitely put a brand new spin on a subject thats been written about for years. Nice stuff, just nice!
I like this post, enjoyed this one thankyou for posting.