उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमहाराष्ट्रस्वास्थ्य और शिक्षा

बड़ी खबर: कल से फिर शुरू होगी देहरादून-लखनऊ के बीच फ्लाइट

लॉक डाउन में बंद कर दी गई थी सभी फ्लाइटें

Dehradun। देहरादून-लखनऊ के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कल मंगलवार से हवाई सेवा फिर से शुरू होने जा रही है।

इंडिगो एयरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। लॉक डाउन के कारण बीते 26 मार्च की रात से एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था।

उसके बाद 25 मई से दिल्ली, पंतनगर और मुंबई के लिए फिर से एयरपोर्ट पर फ्लाइटों को शुरू किया गया। जबकि पांच जून से दून-बंगलुरू के बीच भी सप्ताह में चार उड़ानें शुरू की गई।

वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, पंतनगर, बंगलुरू और मुंबई के लिए उड़ानें संचालित की जा रही हैं। देहरादून-लखनऊ के बीच इंडिगो की प्रतिदिन उड़ान शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट पांच शहरों से जुड़ जाएगा।

इंडिगो द्वारा उड़ान संख्या 6इ-577/578 से देहरादून-लखनऊ के बीच फ्लाइट शुरू करेगा। ये बोइंग विमान होगा। जिसमें करीब 174 के लगभग सीटें होती हैं। वर्तमान में इंडिगो, एलायंस एयर और स्पाइसजेट की कुल छह उड़ानें जौलीग्रांट में संचालित की जा रही हैं। औसत छह उड़ानों का अनुमानित यात्री भार लगभग 500 प्रतिदिन है। 

कोलकाता के लिए जौलीग्रांट से फ्लाइट शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। देहरादून हवाई अड्डे की टीम जिसमें एएआई, सीआईएसएफ, एयरलाइंस, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल हैं। जो एयरपोर्ट पर कोविड़ 19 के संक्रमण से पैसेंजरों को बचाने के लिए हर दिन जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन रैली से दिखाई ताकत, कही ये बड़ी बात..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button