पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, भोलेजी महाराज और मंगला माता ने कालुवाला में किया श्री हंस कालू सिद्ध बाबा गोशाला का लोकार्पण
देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, भोलेजी महाराज और मंगला माता ने कालुवाला में श्री हंस कालू सिद्ध बाबा गोशाला का लोकार्पण किया।
जिसमें ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस गोशाला में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रखा जा सकेगा। जिससे छोड़े गए पशु व आवारा पशुओं को इस गोशाला में रखा जा सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, संदीप नेगी, विनीत मनवाल, राजकुमार पुंडीर, पंकज रावत, विक्रम नेगी, सतेंद्र चौधरी, राजकुमार, वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।