उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

शिक्षकों ने घर-घर जाकर बांटी अभ्यास पुस्तिकाएं

Listen to this article

डोईवाला। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के शिक्षकों ने वर्तमान सत्र में विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर विभाग द्वारा अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाई हैं।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण गत मार्च माह से शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्राथमिक विद्यालय के अधिकांश छात्र -छात्राएं स्मार्टफोन न होने के कारण ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था से पूरी तरह नहीं जुड़ पा रहे हैं, इसलिए विद्यार्थियों को घर घर जाकर अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई हैं। जिससे कि सभी छात्र-छात्रायें शिक्षण व्यवस्था से जुड़ सकें।

अभ्यास पुस्तिकाओं के वितरण में प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी के साथ ही सहायक अध्यापिकाओं रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल और उषा चौधरी ने विद्यालय सेवित क्षेत्र में घर-घर जाकर सभी छात्र-छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने में सहयोग किया।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने दिये टीबी मुक्त और आयुष्मान गांव घोषित करने के टारगेट, मंत्री ने ली आयुष्मान भव: कार्यक्रम व डेंगू की समीक्षा बैठक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!