अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

थाना पटेलनकर क्षेत्र देहरादून में तीन हजार रूपए के कारण गला दबाकर मर्डर- शव को गढ्ढा खोदकर दबाया- पुलिस ने दोनों आरोपी दबोचे  

देहरादून। थाना पटेलनकर क्षेत्र में तीन हजार रूपए के कारण दो आरोपियों ने एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गढ्ढा खोदकर दबा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 14-07-22 को वादी राजपाल कश्यप पुत्र श्याम सिह निवासी कारबारी, कश्यप बस्ती, चौकी नयागाँव, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 09-07-2022 को उसका चचेरा भाई पवन कश्यप पुत्र अतरु कश्यप निवासी उपरोक्त, उम्र 25 वर्ष दोपहर दो बजे घर से कुछ देर बाद वापस आने को कह कर गया था,
जो आज तक घर वापस नही आया है, उसे काफी तलाश किया गया लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है। इस सूचना पर तत्काल पवन कश्यप उपरोक्त की कोतवाली पटेलनगर पर गुमशुदगी क्रमांक- 50/2022 पंजीकृत की गई। पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 13 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।
और मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी फुटेज में गुमशुदा उपरोक्त दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16/07/2022 को वादी को साथ लेकर सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे दो व्यक्तियों अंकित व विक्रम सिंह के मस्कन पर पहुँचे तो दोनो अभियुक्तगण अपने घर से करीब 100 मीटर पहले एक साथ खडे मिले,
जिनकी ओर वादी द्वारा इशारा कर बताया कि यही वह दोनो लडके है, जो सीसीटीवी फुटेज मे उसके चचेरे भाई पवन के साथ जाते दिखाई दे रहे है , इस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तो को मौके पर पकड लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 21 वर्ष तथा विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 33 वर्ष बताया।
दोनो आरोपियों को अग्रिम पूछताछ हेतु चौकी नया गांव लाया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए अंकित द्वारा बताया गया कि उसका मृतक पवन से 3000/- रु0 का लेन देन था। दिनांक: 09-07-2022 को हम लोगो ने कारबारी के जंगल में बैठकर काफी शराब पी। शराब पीते वक्त नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया, जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा मृतक पवन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही मिट्टी खोदकर गड्डा बनाकर दबा दिया।
आरोपियों के जुर्म कबूल लेने के बाद उनकी निशानदेही पर मृतक पवन के शव को कारबारी के जंगल मे गडढे के अन्दर से बरामद किया गया। घटना स्थल के पास से अभियुक्तो द्वारा जिस लकडी से मिट्टी मे गड्डा कर मृतक पवन के शव को दबाया गया था, वह लकडी भी बरामद की गयी। आरोपिों को मौके से गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से बरामदगी
01- घटना मे प्रयुक्त लकड़ी
02- गुमशुदा मृतक का शव
03- गुलाबी रंग के टी शर्ट का टुकडा
04- चमडे की बैल्ट ब्राउन कलर

ये भी पढ़ें:  राजीव महर्षि ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में की मार्मिक अपील

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!