
Uttarakhand. बृहस्पतिवार के पूरे दिन मौसम खराब रहा। और रूक रूककर बारिश होती रही। जिससे कड़ाके की ठंड़ हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के दिन भी मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के अनुसार कल 2200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ जिलों में भारी बर्फबारी और देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोडा में कुछ स्थानों में बारिश या बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई हैं। देहरादून नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों में ओलावृष्टि का भी अनुमान है। जिसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर राज्य सरकार को कार्रवाई करने की सलाह दी है।
मौसम खराब रहने और भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बन सकती है। एयरपोर्ट मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को बारिश और खराब मौसम के कारण अधिकतम तापमान छह डिग्री गिरकर 16.4 पर पहुंच गया। वहीं एयरपोर्ट पर न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।