
डोईवाला। डोईवाला के खेरी गांव में मुंबई, पंजाब और दक्षिण भारत के तमाम कलाकारो की टीम ने “में सेहरा बांध के आऊंगा” हिंदी फिल्म की शूटिंग की। फिल्म में मुख्य भूमिका में शक्ति सिंह हैं। पंजाब की 21 साल की नैंसी देवगन फिल्म में नायिका की भूमिका में है।
फिल्म की कहानी गरीब परिवार की लड़की के संघर्ष से शुरू होती है। इस फ़िल्म को पुरानी हिंदी फिल्म राम तेरी गंगा मैली की रिमेक बताया जा रहा है। शूटिंग देखने को लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।