उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

Doiwala college में इग्नू की परीक्षाएं शुरू, कार्यशाला में career counseling  की जानकारी भी दी गई

Dehradun. शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में इग्नू अध्ययन केंद्र  में दिनांक 4 मार्च से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसंबर 2021 की संत्रांत परीक्षा शुरू हो गई हैं।

यह परीक्षा 11 अप्रैल सन 2022 तक चलेगी । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० डी०सी० नैनवाल ने महाविद्यालय केंद्र को स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए सुविधाजनक और अत्यंत महत्वपूर्ण बताया महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ० राखी पंचोला ने जानकारी दी कि अध्ययन केंद्र से संबंधित परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा जारी हॉल टिकट जारी किए गए हैं,

उनके साथ महाविद्यालय में अन्य सुनिश्चित करें तथा या हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा के प्रथम दिन डॉ० रविंद्र सिंह रावत, डॉ० अनिल भट्ट, डॉ० वंदना गौड़, जी०सी० कण्डारी, महेश, ब्रजमोहन, शोभा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

वहीं महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेल की ओर से पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के संयोजन से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के करियर कोच वासन ने छात्र/ छात्राओं को स्टार्टअपस, इंटरनेट,

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यूज़र सेंटरड डिजाइन प्रोसेस और अन्य आयामों से परिचित किया। कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग सेल समन्वयक डॉ राखी पंचोला, सेल के अन्य सदस्यों में डॉ संगीता रावत, डॉ किरण जोशी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ मनीषा, डॉ प्रतिभा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  नामांकन पत्रों की जांच में सात नामांकन किये गये खारिज

Related Articles

Back to top button