डोईवाला। रानीपोखरी जाखन नदी में जाखन पुल के पास से ओवर लोड खनन सामाग्री ले जा रहे दो ट्रकों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है।
बड़कोट रेंजर केशर सिंह नेगी ने कहा कि रानीपोखरी में वन विभाग की टीम ने खनन सामाग्री ले जा रहे दो ट्रकों पर कार्रवाई की है। दोनों ट्रक ओवर लोड सामाग्री लेकर जा रहे थे। कहा कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।