उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादून
नागालैंड में शहीद हुए सेना के जवान का पार्थिक शरीर जॉलीग्रांट लाया गया, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी श्रंद्धाजलि


Dehradun. नागालैंड में शहीद हुए सेना के जवान गौतम लाल का पार्थिव शरीर विशेष विमान से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।


जहाँ शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला-मोन नागलैंड में शहीद 21 पैरा(एस०एफ०) पैराशूट रेजीमेंट के जवान गौतम लाल निवासी नौली, हिंडोलाखाल, देवप्रयाग नागालैंड में बीते 4 दिसंबर को शहीद हो गए थे। जिनका पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से 5.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया।
शहीद जवान को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आर्मी अफसरों, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन द्वारा समय शाम 6.30 बजे एम्स ऋषिकेश मोर्चरी को ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि नागालैंड में जवानों ने उग्रवादी समझकर फायरिंग कर दी। इस घटना में सात मजदूर सहित कुल 13 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद वहां हिंसा हो गई और इस हिंसा में गौतम लाल शहीद हो गए।

