उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति

दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे देहरादून

Listen to this article

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद का हुआ स्वागत

Dehradun. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार शाम सवा चार बजे दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरूमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मेयर सुनील उनियाल गामा और गढवाल कमिश्नर सुशील कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से देहरादून को रवाना हुए।

रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति शनिवार को आईएमए में पासिंग आऊट परेड में शामिल होंगे। पासिंग आऊट परेड में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति शनिवार सुबह 11 बजे के लगभग हेलीकॉप्टर द्वारा वापस देहरादून से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

और जौलीग्रांट से वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली को रवाना होंगे। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा रहा। और सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में रही।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!