बड़ी खबर: “जनवरी की बारिश” के अब तक के सभी रिकार्ड ध्वस्त

पर्यावरण और खेती-किसानी के लिहाज से बड़ी खुशखबरी
Uttarakhand. मौसम के लिहाज से एक बड़ी खबर एयरपोर्ट मौसम विभाग से आई है।
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी की बारिश ने अब तक के दर्ज सभी आंकड़ों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस जनवरी में अब तक कुल 114.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जो कि अब तक का एक सबसे बड़ा रिकार्ड है।
एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों में जनवरी माह में अब तक सबसे कम वर्षा जनवरी 2007 और जनवरी 2016 में हुई है। इन दोनों वर्ष मात्र 2.4 मिमी0 वर्षा एयरपोर्ट पर दर्ज की गई थी। जनवरी 2009 में भी कुल 2.3 मिमी0 वर्षा हुई थी। राज्य गठन के बाद से एयरपोर्ट पर 2002 से बारिश के आंकड़े रखे जा रहे हैं।
2002 से लेकर 2019 के बीच इतनी बारिश नहीं हुई है। जितनी बारिश जनवरी 2020 में हो चुकी है। जो खेती किसानी और पर्यावरण के हिसाब से काफी अच्छा माना जा रहा है। इस बारिश का लाभ गर्मियों तक मिलेगा। पर्यावरण के लिहाज से उत्तराखंड के लिए एक बड़ी खबर है।
एयरपोर्ट पर दर्ज जनवरी की बारिश के आंकड़े
2002: डीएनआर, 2003: 27.7 मिमी0, 2004: 80.2 मिमी0, 2005: 63.0 मिमी0, 2006: 13.8 मिमी0, 2007: 2.4 मिमी0, 2008: 8.8 मिमी0, 2009: 2.3 मिमी0, 2010: 13.0 मिमी0, 2011: 11.1 मिमी0, 2012: 45.9 मिमी0, 2013: 83.7 मिमी0, 2014: 104.0 मिमी0, 2015: 23.4 मिमी0, 2016: 2.4 मिमी0, 2017: 26.8 मिमी0, 2018: 27.8 मिमी0, 2019: 54.2 मिमी0, 2020: 114.6 मिमी0
(एयरपोर्ट मौसम विभाग में दर्ज आंकड़ों के अनुसार)