
संगीता डोभाल जौलीग्रांट की हैं सभासद
डोईवाला। जिला योजना समिति में सदस्य के पद पर भाजपा ने डोईवाला से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
भानियावाला दून जायका होटल में आयोजित भाजपा सभासदों और पदाधिकारियों की हुई बैठक के बाद भाजपा ने जिला योजना समिति सदस्य के लिए नगर पालिका डोईवाला वार्ड संख्या 5 की सभासद संगीता डोभाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिला योजना समिति में सदस्य पद के लिए डोईवाला नगर पालिका से चुनावी प्रक्रिया के बाद एक सदस्य भेजा जाना है।
जिसके लिए आगामी 24 मार्च को चुनावी प्रक्रिया संपन्न होनी है। इसमें नगर पालिका के सभी सभासद चुनावी प्रक्रिया में भाग लेंगे। जिसके बाद जिला योजना समिति के लिए सदस्य चुना जाएगा।
मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि भाजपा के सभी सभासदों से रायशुमारी के बाद संगीता डोभाल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजकुमार, राजेंद्र मनवाल, नरेंद्र नेगी, प्रियंका मनवाल, अवतार सिंह, सुनीता सैनी, प्रदीप नेगी, सुषमा कोठारी, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, हिमांशु राणा आदि उपस्थित रहे।