डोईवाला। नवयुवक रामलीला कमेटी जौलीग्रांट में चल रही श्रीरामलीला के चौथे दिन केवट प्रसंग, दशरथ मरण व भरत मिलाप का सुंदर मंचन किया गया।
अयोध्या में राजा दशरथ के स्वर्गवास होने का समाचार नंदीग्राम में जब भरत सुनते हैं तो वे अयोध्या आते हैं। और तीनों माताओं केकई, कौशल्या, सुमित्रा से वार्तालाप होता हैl गमगीन माहौल में भरत अपना आपा खो कर केकई को भला बुरा कहते हैं। तब सुमंत भरत को समझाते हैं और सेना के साथ चित्रकूट की ओर भगवान राम को लेने के लिए जाते हैंl
मुख्य अतिथि कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने इस अवसर पर रामलीला कमेटी का धन्यवाद अदा किया और कहां की जिस प्रकार से राम लीला को देखने के लिए बच्चों की भीड़ की उपस्थिति ज्यादा है, इससे पता लगता है कि राम का चरित्र कितना महान हैl
इस दौरान अपनों पहाड़ संस्कृति के अध्यक्ष प्रवीण पुरोहित रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोहली, संरक्षक मनोज नौटियाल, केसर सिंह आर्य, अशोक कुमार धीमान, वेद प्रकाश, संदीप कुमार, नरेंद्र मनवाल, दीपक पुंडीर सन्नी कुमार मंच संचालक सुरेश कोहली आदि उपस्थित थे