
Diwala.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में,व0उ0नि0 डोईवाला के निर्देशन में गठित टीम द्वारा डल्ला कॉलोनी,दूधली रोड़,डोईवाला से एक अभियुक्त को आज दिनांक 25.12.19 को *5 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने की भट्टी एवं उपकरणों* सहित गिरफ्तार किया गया है,अभियुक्त के विरुद्ध 60(1)2 ex.act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया गया.!!
*विवरण अभियुक्त*:-
प्रताप सिंह s/o दयाराम
R/0 डल्ला कॉलोनी,दूधली रोड़
P/s डोईवाला
*बरामदगी*:-
05 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने की भट्टी एवं उपकरण
*पुलिस टीम*:-
1-उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत
2-काँ शशिकांत
3-काँ विकास
4-काँ गब्बर