
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हो रही अनियमितताओं के संबंध में कांग्रेस ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा की सरकार द्वारा डोईवाला विधानसभा में रह रहे लोगों के लिए पूर्ण रूप से लच्छीवाला टोल फ्री किया गया है। लेकिन टोल प्लाजा संचालकों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि टोल फ्री केवल डोईवाला नगर के लिए फ्री है। बाकि के लिए फ्री नहीं है। जिससे टोल प्लाजा पर विवाद जैसी स्थिति पैदा हो रही है।
कहा कि डोईवाला विधानसभा में कई नए घर बने हैं। और अभी ऐसे लोगों के पास डोईवाला का पहचान पत्र नही है। जबकि उनके पास बिजली, पानी आदि का बिल और जमीन के कागज हैं।
टोल प्लाजा संचालक इन कागज को नही मान रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला विधानसभा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल प्लाजा फ्री किया जाना चाहिए। ज्ञापन में रणजीत सिंह बॉबी, भारत भूषण पेले, जसवंत सिंह, राजवीर खत्री, कादिर आदि के हस्ताक्षर हैं।