
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला वाला में महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं द्वारा कल्याणी महिला समिति का गठन किया गया । जिसमें सर्वसमिति से शशि नेगी को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष सविता मंगाई, महामंत्री सीता सेमवाल, सचिव रेनू बिष्ट, सह सचिव सविता नेगी, कोषाध्यक्ष रजनी रतूड़ी चुनी गई।
कार्यकारिणी में पुष्पा नेगी, वंदना डोभाल,सीता ममता नेगी, विजयलक्ष्मी,मधु खत्री, लक्ष्मी पांडे, आदि शामिल किए गए।