
डोईवाला में न्याय पंचायत स्तर के खेल महाकुंभ का शुभारंभ
देहरादून। डोईवाला में युवा कल्याण विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर के खेल महाकुंभ का शुभारंभ किय गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत (मोनी) ने राजकीय इंटर कॉलेज दूधली में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसलिए पूरे उत्साह से खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करें। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सिर्फ 12 वर्ष या उससे कम उम्र के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो फुटबाल, एथलेटिक्स 60 मीटर, 200 मीटर लंबी कूद आदि में प्रतिभाग किया जा सकेगा।
पहले दिन आयोजित मुकाबले में 60 मीटर वर्ग बालिका दौड़ में कंचन प्रथम, संजना द्वितीय और सोनाली तृतीय स्थान पर रही। मेडिसन बॉल थ्रो बालिका वर्ग में खुशी प्रथम, सुरभि द्वितीय और कंचन तृतीय रही। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी विनीता नौटियाल ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुधांसु असवाल, आलोक, शिशराम बलोदी, विशेर आदि उपस्थित रहे।