

Dehradun. 14 मार्च को डोईवाला में राकेश टिकैत की होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चे के सदस्यों ने खैरी, धर्मूचक, बनवाहा गुज्जर बस्ती आदि में घर-घर जाकर संपर्क किया।


किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि 14 मार्च को डोईवाला में एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत शामिल होंगे।
जनसंपर्क करने वालों में उमेद बोरा, हरेद्भ बालियान, रणबीर चौहान, बलबीर सिह, गुरेदर सिह, बाबी गुरदीप सिह, गुरदेव सिह, सोनू सिह, हरदीप सिह, सुरजीत सिह, आदि शामिल रहे।

