अपराधउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
लॉक डाउन पालन करवाने को जगह-जगह मुश्तैद दिखी पुलिस

डोईवाला। लॉक डाउन पालन करवाने को पुलिस प्रमुख चौराहों और सड़कों पर मुश्तैद दिखाई दे रही है।
गांवों और गलियों में भी पुलिस घूमकर लोगों को लॉक डाउन पालन करने को कह रही है। और बिना वजह बाहर निकलकर घूमने वाले कुछ लोगों पर सख्ती भी कर रही है। मंगलवार को भी डोईवाला में प्रमुख सड़कों और गलियों में पुलिस का पहरा साफ देखा गया। पुलिस पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी करती दिखाई दी।
डोईवाला चौक, भानियावाला तिराहा, जौलीग्रांट चौक, पुलिस चौकी जौलीग्रांट सहित तमाम स्थानों पर पुलिस एक्टिव मोड़ में दिखाई दी। जिस कारण काफी कम लोग ही मुख्य मार्गो पर दिखाई दिए। कुछ लोगों पर पुलिस कार्रवाई करने में भी कोताही नहीं बरत रही है।