

डोईवाला। महाशिवरात्रि पर्व पर डोईवाला के लच्छीवाला में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस ने मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लच्छीवाला में लगने वाले शिवरात्रि मेले के समीप रेलवे ट्रैक है। जहां पर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। पिछले वर्ष ट्रैक से गुजर रही ट्रेन पर शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस कारण जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मेला समिति व स्थानीय पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

और अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए मेला समिति के सदस्य व पुलिस जवानो की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस व मेला समिति द्वारा लोगों से रेलवे ट्रैक की तरफ न जाने की अपील की गयी है। मौके पर मेला समिति अध्यक्ष सावन थापा, एसओ-जीआरपी दिनेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रताप सिंह बिष्ट व एसओ जीआरपी दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल हारून अली मौजूद रहे।

