
मतदाता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी का किया सम्मान
डोईवाला। मतदाता दिवस के दिन बीएलओ ने अपने क्षेत्र के बूथों में बैठकर मतदाताओं से संबधित कार्य किया।
मतदाता दिवस पर डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बारूवाला, जौलीग्रांट क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह बिष्ट को शॉल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। बीएलओ ने नए मतदाताओं के लिए फार्म छह, त्रुटिपूर्ण नामों को ठीक करने के लिए फार्म आठ, नाम हटवाने के लिए फार्म सात और मतदाता स्थानांतरण के लिए फार्म आठ क भरवाया।
मौके पर बीएलओ मीना, शांति भंडारी, किरण, राणा आदि उपस्थित रहे। उधर पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। स्वयं सेवियो ने विद्यालय में श्रमदान कर उसको स्वच्छ बनाने का कार्य किया।
शपथ लेकर भारत के लोकतंत्र में वोट की महत्ता को समझा। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि मतदाता दिवस भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का दिन है। परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा, शिक्षक डीएस कंडारी, जेपी चमोली, एनएसएस प्रभारी विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, आलोक जोशी, राधा गुप्ता, सुदेश सहगल, सलोनी सेमवाल, गौरव, महक, रोहित आदि उपस्थित रहे।