डोईवाला। वार्ड संख्या एक मिस्सरवाला सभासद मनीष धीमान ने नगर पालिका प्रशासन को दिए ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र में आवासीय व व्यवसायिक परिसरों से कूड़ा एकत्रिति करने को आठ लाख रूपए में ठेका दिया गया है। लेकिन ठेका संचालक द्वारा प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित नहीं किया जा रहा है।
जिससे लोगों को भारी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका द्वारा कूड़ा एकत्रीकरण के लिए अपने वाहन भी ठेका संचालक को दिए गए हैं। लेकिन वाहनों का ठीक ढंग से रख-रखाव नहीं होने से वाहनों की हालत खस्ता हो चुकी है।
क्षेत्र में प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित नहीं किया जा रहा है। ठेका संचालकों द्वारा किसी भी क्षेत्र में महीने भर में सिर्फ 10 से 12 दिन ही कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। पालिका प्रकार प्रशासन को पूर्व में भी इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित करने को ठीक ढंग से कार्य किया जाना चाहिए।