
नगर पालिका को मिले 1.24 करोड़ रूपए से किए जाएंगे विकास कार्य
डोईवाला। नगर पालिका परिषद की चौथी बोर्ड बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया।
बैठक में तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री अवस्थापना योजना के अंतर्गत शहरी विकास विभाग द्वारा निकाय को उपलब्ध करवाई गई 1.24 करोड़ रूपए से विकास कार्य करवाएंगे जाएंगे। जिसके लिए शीघ्र ही निविदाओं के लिए प्रस्ताव पास किया गया। राज्य वित्त आयोग मद के अंतर्गत निर्माण कार्य करवाए जाने के लिए निविदाओं की स्वीकृति दी गई। वार्ड 11 में कूड़ा संयत्र की चार दिवारी की पत्रावली का अनुमोदन किया गया। सभासद राजेश भट्ट, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, नरेश मनवाल ने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाऊस में ले जाया जाए। जिसकी व्यवस्था पालिका स्तर पर की जाए।
सभासद हिमांशु राणा और मनीष धीमान ने नपा के अंतर्गत संचालित की जा रही मीट की दुकानों को सफाई के मामले में नोटिस दिए जाने की मांग रखी। बलविंदर सिंह और ईश्वर रौथाण ने हरिद्वार रोड़ पर बस स्टॉप बनाए जाने की मांग रखी। दूसरे प्रस्तावों पर भी मोहर लगाई गई। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, लक्ष्मी कौशल, रेनू देवी, गौरव मलहोत्रा, गीता खत्री, अब्दूल कादिर, शिवानी, सुनीता सैनी, सुषमा कोठारी आदि उपस्थित रहे।