
डोईवाला। सभासदों ने नगर पालिका परिषद डोईवाला वार्ड नंबर 7 अठुरवाला में पुलिस से भारी व्यक्तियों के सत्यापन की मांग की है।
चौकी इंचार्ज को दिए ज्ञापन में सभासदों ने कहा कि बीती रात शहीद द्वार के पास खड़ी गाड़ियों की बैटरी चोरी हो गई हैं। और क्षेत्र में इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
इसलिए आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद संगीता डोभाल, राजेश भट्ट, राकेश डोभाल, ईश्वर रौथाण आदि उपस्थित रहे।