
डोईवाला। विकासखंड डोईवाला में उपप्रधान के लिए चुनाव संपन्न करवाए गए।
जिसमें मारखमग्रांट से पिंकी देवी निर्विरोध उपप्रधान चुनी गई। प्रतीत नगर से अंजना चौहान, लिस्टाबाद से संदीप, रानीपोखरी मौजा से नितेश रावत, खैरी कला से राजेंद्र सिंह, चकजोगीवाला माफी से अंबिका, कालूवाला से ज्योति, रायवाला से जयानंद, गुमानीवाला से राजेश व्यास, कोडसी से मीना देवी, बडकोटमाफी अनुजा रावत, बागी से निशा रावत, सारंधरवाला से विशाल तोमर, रखवालगांव से लक्ष्मी रावत, साहबनगर सरिता, गढ़ी मयचक से सुबोध खैरवाल, गडूल से किरण, गौहरीमाफी रेखा देवी उपप्रधान चुने गए हैं।
वहीं भोगपुर से बबीता राणा, विरेंद्र कुमार नागर बुलंदावाला, हुकम सिंह चकजोगीवाला, संजय सिंह सारंधरवाला, ताजेंद्र कौर जीवनवाला, रामचंद्र माजरीग्रांट, बड़ोवाला सुशीला, गीता पैन्यूली छिद्दरवाला, सिमलासग्रांट मंजू देवी, प्रेमा पांडे दूधली, नागल ज्वालापुर राखी देवी, भट्टोवाला आशीष, अमित श्यामपुर, खैरीखुर्द रोहित नेगी, रानीपोखरीग्रांट आस्था नेगी, रैनापुर विरेंद्र कोटनाला, हरीपुरकला मनोज शर्मा, खदरी खडक प्रमीला उपप्रधान चुने गए हैं।