

डोईवाला। पूर्ति विभाग की टीम ने डोईवाला में पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर छापेमारी कर घटतौली और अन्य चीजों की जांच की।

पूर्ति निरीक्षक विवेक शाह और उनकी टीम ने एक पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी पर छापेमारी की। मारखमग्रांट में पंचायत घर के पास ओम-आदित्य फिलिंग स्टेशन में घटतौली और पेट्रोल की जांच की गई। और दूसरी चीजों को भी देखा गया। जांच में इस पेट्रोल पंप में सब ठीक पाया गया। धर्मूचक में इंदर भारत ग्रामीण एलपीजी वितरक गैस एजेंसी में छापेमारी कर गैस सिलेंण्डरों का वजन चेक कर कागजों आदि की भी जांच की गई। यहां भी सब ठीक पाया गया।

पूर्ति निरीक्षक शाह ने कहा कि गैस एजेंसी और पेट्रोल पंपों पर छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। डोईवाला, जौलीग्रांट और रानीपोखरी में पेट्रोल पंप किसी को भी बोतल या किसी अन्य डिब्बे में पेट्रोल नहीं दे रहे हैं। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि उनकी तरफ से किसी भी पेट्रोल पंप को ऐसा कोई आदेश उनकी तरफ से नहीं दिया गया है। हो सकता है कि तेल कंपनियों की तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी किया गया हो।


Hello dainikaamogh.com webmaster, Great post!